सिंगरामऊ रियासत की राजमाता का निधन

 


जौनपुर । राजमाता सिंगरामऊ का आज बीमारी के चलते निधन हो गया , उनके मौत की खबर मिलते ही जनपद में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। उन्हें श्रद्धांजलि देने वाला का राजमहल में ताता लग गया ।

जिले में सिंगरामऊ रियासत की राजमाता सुशोभित चपला सिंह (95) का हृदय गति रुक जाने से बुधवार को निधन हो गया। शोक में शिक्षण संस्थान, बाजार व दुकानें बंद रहीं। सिंगरामऊ रियासत की राजमाता सुशोभित चपला सिंह का बुधवार की सुबह उनके आवास  पर ही अचानक तबीयत खराब हुई। उनके पुत्र कुंवर जय सिंह जयबाबा लेकर इलाज के लिए जौनपुर गए थे। अस्‍पताल में पहुंचने के बाद इलाज शुरू किया लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी सांसें थम गईं। क्षेत्र में वह सामाजिक तौर पर काफी सक्रिय थीं और जौनपुर जिले में आजादी के बाद रियासतों के खत्‍म होने के बाद भी इस परिवार का काफी मान सम्‍मान रहा ह राजमाता के बड़े पुत्र कुंवर विजय सिंह, कुंवर जय सिंह, कुंवर मृगेंद्र सिंह द्वारा वाराणसी के हरिश्चंद्र घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। निधन की खबर सुनकर उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया। सपा के पूर्व विधायक ओम प्रकाश बाबा दुबे, बीएचयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष चंचल सिंह, भाजपा नेता विवेक सिंह राजा, पूर्व प्रमुख ओमप्रकाश सिंह, सहित क्षेत्रवासियों ने श्रद्धांजलि दी। वहीं उनके निधन की जानकारी होने के बाद लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

Related

JAUNPUR 3232117414379555041

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item