सर्पदंश से गई युवती व युवक की जान
https://www.shirazehind.com/2021/08/blog-post_43.html
जौनपुर। अलग-अलग स्थानों पर सोमवार की रात सोते समय युवती व युवक को सांप ने डस लिया। तुरंत उपचार कराने के लिए अस्पताल ले जाने की बजाय झाड़-फूंक के चक्कर में दोनों की मौत हो गई।
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के परौवां गांव में 22 वर्षीय प्रीति पुत्री जगदीश स्वजन संग ननिहाल में रहती थी। रात में भोजन करने के बाद प्रीति कमरे में चारपाई पर सो गई। देररात सांप ने डस लिया। कुछ काटने का आभास होने पर प्रीति जग गई, लेकिन किसी कीड़े के काट लेने की सोचकर सो गई। कुछ ही देरबाद उसकी हालत बिगड़ने लगी तो उसने स्वजन को जानकारी दी। तत्काल उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाने की बजाय स्वजन झाड़-फूंक के लिए पड़ोसी गांव भदेवरा ले गए। हालत में सुधार न होने पर वहां से अटाला मस्जिद के पास झाड़-फूंक करने वाले के यहां ले गए। वहां हालत और बिगड़़ जाने पर जिला चिकित्सालय ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। शव लेकर स्वजन घर आए फिर केराकत घाट पर ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया।