लाठी डंडे से पीटकर युवक की हत्या

जौनपुर।  मनबढ़ों ने लाठी डंडे से पीटकर एक व्यक्ति को लहूलुहान कर दिया। मरा हुआ समझकर आरोपी उसे छोड़ भाग गए। परिजन घायल को अस्पताल ले गए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। 

 मामला सरपतहां थाना क्षेत्र के अर्सियां (डिहुआ) गांव का है। बाजार से सब्जी लेकर लौटे गांव निवासी रजिंदर राजभर (45) की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। रजिंदर पैदल ही सोमवार की रात 10 बजे बाजार से लौट रहा था। घर से 250 मीटर दूर पहुंचा था।
 आरोप है कि तभी गांव निवासी जगदीश उर्फ जग्गा विश्वकर्मा और सभाजीत यादव पीछे से रजिंदर के सिर पर हमला कर दिए। दोनों ने मिलकर उसके हाथ और पैर तोड़ दिए। वहीं, मरा हुआ समझकर दोनों उसे छोड़कर फरार हो गए। घटना की जानकारी किसी ने रजिंदर की पत्नी चंद्रावती को दी। आनन फानन परिजन रजिंदर को लेकर शाहगंज स्थित एक निजी चिकित्सकालय में भर्ती कराए। जहां मंगलवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
 मृतक के पिता सभाजीत, पत्नी और बेटे अर्जुन समेत अन्य परिजन मंगलवार को सरतपहां थाने पहुंचे। परिजनों ने हंगामा करते हुए पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। आरोप है कि पुलिस ने बिना शव दिखाए ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही हत्या का मुकदमा न दर्ज कर आरोपियों को बचाने के लिए गैर इरादतन हत्या की धारा में केस दर्ज किया है। दूसरी ओर घटना के संबंध थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर दो नामजद लोगों के खिलाफ गैर इरादत हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच में यह बात सामने आ रही है कि दोनों पक्षों में हुई मारपीट के दौरान रजिंदर को चोट लग गई थी, जिसकी उपचार के दौरान मौत हुई है। 

Related

JAUNPUR 8076524928294569048

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item