ब्राह्मण समाज सम्मेलन को लेकर तैयारी पूरी
आचार्य कौटिल्य संघर्ष समिति एवं समस्त सदस्य आयोजन समिति के बैनर तले ब्राह्मण समाज में नवचेतना जागरण एवं उन्नयन दृष्टिकोण के चलते सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा ।यह सम्मेलन गैर राजनीतिक संरचना के रूप में स्थापित करते हुए एक विचार संगोष्ठी का भी आयोजन होगा। जो उत्तर प्रदेश की राजनीतिक में ब्राह्मण समाज की भूमिका पर प्रकाश डालेंगा। आयोजन समिति के कार्यकर्ता राजकेशर मिश्रा "सिन्टू" ने कहा कि ब्राह्मण समाज के देश के सामाजिक विकास में अपनी भूमिका प्रमुख रूप से देता रहता है, लेकिन सरकारों में उनकी उपेक्षा होती रहती है। इस सम्मेलन में ब्राह्मण समाज एक नयी पहल के मद्देनजर वह अपनी भूमिका देगा ।जिससे उसके भी महत्व को समझा जाए। उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ उपवन में 5 अगस्त को सुबह 11 बजे आयोजन में ब्राह्मण समाज सम्मेलन मे शामिल होगे।