कौन बनेगा करोड़पति के विजेता के हाथों में होगी जिले के बैंकों की कमान

जौनपुर।  अब कौन बनेगा करोड़पति के करोड़पति विजेता के हाथों में जिले के बैंकों की कमान होगी। नए जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक (एलडीएम) अनिल कुमार सिन्हा ने वर्ष 2011 में केबीसी में हिस्सा लिया था और महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हाट सीट पर बैठे थे। पांच करोड़ के अंतिम सवाल का सामना करने वाले अनिल कुमार ने एक करोड़ रुपये लेकर हाट सीट छोड़ दिया था। एलडीएम ने बताया कि वह वर्ष 2006 से 2011 तक जौनपुर के मंडी नसीब खां की यूबीआइ की मुख्य शाखा पर कार्य किया। यहां से कोलकाता स्थानांतरण होते ही इनका चयन नवंबर 2011 में केबीसी के लिए हुआ, जहां पर फास्टर फिगर फास्ट में बैठे, सबसे पहले सवाल का जवाब देने के बाद उनको हाट सीट पर बैठने का मौका मिला। इन्होंने शुरू से लेकर अंतिम सवाल का सामना किया। 12 वें सवाल का जवाब देने के बाद वह एक करोड़ के विजेता बने, अंतिम व 13 वां प्रश्न पांच करोड़ था, जिसमें इनकी डबल डिप की लाइफ लाइन बची थी। इसमें इन्होंने एक बैंकर होने के नाते रिस्क न लेते हुए एक करोड़ रुपये जीतकर हाट सीट छोड़ दी थी। एक करोड़ की धनराशि पर 30 लाख रुपये टैक्स कटने के बाद उनको 70 लाख रुपये मिले।

सभार दैनिक जागरण 

Related

news 2520804954002588926

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item