माडिफाइड साइलेंसर वाले बुलेट पर चल रहा है प्रशासन का हंटर
https://www.shirazehind.com/2021/08/blog-post_91.html
जौनपुर। हाईकोर्ट के आदेश पर माडिफाइड साइलेंसर वाले बुलेट मोटर साइकिलों के खिलाफ जिला प्रशासन का अभियान चल रहा है। दो दिनों में करीब तीन दर्जन वाहनों पर प्रशासन का हंटर चला है।
ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ यातायात पुलिस ने जेसीज चौराहा, वाजिदपुर तिराहा, सिपाह चौराहे पर अभियान चलाया। ट्रक और मोटरसाइकिल का चालान किया। जिसमें ट्रक में लगे प्रेशन हार और माडिफाइड सिलेंडर जो बुलेट में लगे हैं तेज ध्वनि प्रदूषण करते हैं ऐसे 12 वाहनों का चालान किया गया।
बुधवार को इन्ही स्थानों पर एआरटीओ , यातायात पुलिस ने अभियान चलाकर 17 बुलेट का चालान किया गया।
इस दौरान यातायात निरीक्षक जीडी शुक्ला ने लोगों से अपील किया कि लोग स्वयं हैं अपने वाहनों से प्रेशर हार बुलेट के माडिफाइड सिलेंडर साइलेंसर निकलवा दें ताकि जनपद को ध्वनि प्रदूषण से बचाया जा सके। कार्यवाई के दौरान यातायात सहकर्मी नारायण सिंह भी मौजूद रहे।