डीएम , एसपी ने अधिकारियों संग किया जेल का निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2021/08/blog-post_605.html
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जी.एस.बी. लक्ष्मी को निर्देश दिया कि मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, दवा की उपलब्धता बनी रहे। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शहर डॉ संजय कुमार, उपजिलाधिकारी सदर हिमांशु नागपाल, क्षेत्राधिकारी सदर जितेंद्र दुबे, जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।