ममता, प्रेम एवं करुणा की प्रतिमूर्ति थीं मदर टेरेसा: संजय राय

 जौनपुर : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यालय परिसर में संत मदर टेरेसा का जन्म दिवस उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके धूमधाम से मनाया गया। वित्त अधिकारी संजय राय ने कहा कि संत मदर टेरेसा ममता, करुणा एवं सेवा की प्रतिपूर्ति थीं। उन्होंने भारतीयों के साथ- साथ पूरी दुनिया के गरीबों, मजदूरों, बीमारों की जो सेवा की है वह मानवता की सबसे बड़ी मिशाल हैं। परीक्षा नियंत्रक वी. एन. सिंह ने कहा की मानवता की सच्ची सेवा के कारण मदर टेरेसा को नोबल पुरस्कार मिला। कार्यक्रम समन्वयक डॉ राकेश कुमार यादव ने कहा की मिशनरीज ऑफ चैरिटी की स्थापना करके गरीबों, असहायों की सेवा के कारण ही उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया। नोडल अधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह ने मदर टेरेसा पर कविता, "हे मां मदर टेरेसा, दिल हो सबका तेरे जैसा" सुनाई। इस अवसर पर डॉ राकेश कुमार बिंद, डॉ. अंसार खान, डॉ. राज बहादुर यादव, डॉ.अरविन्द कुमार सिंह, डॉ. विकास सिंह, सुमित सिंह, संदीप यादव, कार्यालय सहायक शारदानंद उपाध्याय, कयामुद्दीन खान आदि ने भी मदर टेरेसा की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।

Related

JAUNPUR 7660193936220217835

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item