राज कालेज में डिवाइस के माध्यम से नकल करते पकड़ी गई एक महिला

 

जौनपुर।  टीजीटी की परीक्षा के दूसरे दिन राज पीजी कालेज  में अत्याधुनिक उपकरण के माध्यम से नकल कर रही एक महिला पकड़ी गई है। पुलिस उसे गिरफ्तार करके जांच पड़ताल में जुट गई है। इसी तरह पहले दिन टीडी कालेज में एक महिला अभ्यर्थी पकड़ी गई थी। 

राज पीजी कालेज में टीजीटी की परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक टहल रहे थे। सोनल मिश्रा पत्नी राकेश निवासी वीरमहीपुर कबीरपुर जंघई जौनपुर के पास से कुछ आवाज आई। इसके बाद निरीक्षकों ने राज कालेज चौकी इंचार्ज को सूचना दी। महिला सिपाही ने महिला अभ्यर्थी की जांच की। उसके बाल के जूड़े को जब खोला गया तो उसमें से एक इलेक्ट्रानिक डिवाइस मिला। इस पर केंद्राध्यक्ष डा. अखिलेश्वर शुक्ला की तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया गया। नकलची ने अपनी सफाई में कहा कि उसको एक रिश्तेदार ने यह साग्रमी देकर फंसा दिया, लेकिन वह उसका नाम तक नहीं बता सकी। इसी तरह शनिवार को टीडी कालेज में  सुनीता मौर्या नामक महिला परीक्षा दे रही थी , वह कान में ईयर फोन लगाए हुए थी कक्ष निरीक्षक को शंका हुआ तो उन्होंने महिला पुलिस के माध्यम से उसकी तलासी करायी तो उसके कान में एक डिवाइस मिला , जिसके माध्यम से वह साल्वर के माध्यम से प्रश्न हल कर रही थी। पुलिस उसे हिरासत में लेकर इस रैकेट से जुड़े लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। 


Related

health 4789548445276096288

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item