शहीदों के त्याग-बलिदान देश कभी भुला नहीं सकता
https://www.shirazehind.com/2021/08/blog-post_73.html
जौनपुर। आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में देश-भर में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देश में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर युवा विद्यार्थियों और स्काउट्स के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी, तिरंगा यात्रा निकाली गई। तदोपरांत जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और उपस्थित विधायकगण द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
सविता अंशुमान द्वारा स्वागत गीत, देशभक्ति गीत गाकर आजादी के वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित विधायकगण द्वारा आजादी में वीरगति प्राप्त किए हुए शहीदों के परिजनों - गंगा प्रसाद तिवारी, प्रभा देवी, मीना देवी, नारायणी देवी, श्याम नारायण सिंह, अमरपाल सिंह, अखिलेश मिश्रा और उर्मिला को अंगवस्त्र और सम्मान पत्र भेंट किया गया। उपस्थित विधायकगण द्वारा आजादी में वीरगति प्राप्त शहीदों को याद करते हुए कहा गया कि उनका त्याग-बलिदान देश कभी भुला नहीं सकता, वर्तमान युवा वर्ग को उनसे प्रेरणा लेना चाहिए, शहीदों से संबन्धित पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए।
कार्यक्रम स्थल पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्राप्त एल0ई0डी0 से कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया और जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय द्वारा ’’ कर्म योगी ’’ पुस्तक माननीय विधायकगण और जिलाधिकारी को भेंट किया गया।
कार्यक्रम में माननीय विधायक मड़ियाहूं लीना तिवारी, विधायक केराकत दिनेश चौधरी, विधायक बदलापुर रमेश मिश्र, विधायक जफराबाद डॉ0 हरेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी बी0बी0 सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रामदरस यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल, जिला मिशन प्रबंधक गुलाब सरोज और विभिन्न अधिकारीगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन उप परियोजना निदेशक कृषि प्रसार डॉ रमेश चंद्र यादव द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को यादगार बनाने और कुशलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी अधिकारीगण की सराहना की।