TSCT देगी शिक्षको के आकस्मिक निधन पर आर्थिक मदद : अरविंद यादव

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षक के आकस्मिक निधन पर आर्थिक सहयोग के लिए टीचर्स सेल्फ केयर टीम बनाई गयी है।  संस्थापक विवेकानंद आर्य  के द्वारा यह आर्थिक सहयोग की योजना पूरे प्रदेश में संचालित की जा रही है । प्रदेश के प्राथमिक शिक्षकों को एक मंच देने के लिए टेलीग्राम से जोड़ा गया टेलीग्राम में 50, हजार शिक्षक अब तक जुड़ चुके हैं और 50 हजार में से 22 हजार लोग TSCT टीचर्स सेल्फ केयर टीम पर रजिस्टर्ड भी है यदि इसमें से जुड़े किसी भी शिक्षक का आकस्मिक निधन हो जाता है , कोरोना कॉल में इसकी संख्या बहुत ज्यादा थी, जो लीगली ढंग से टीचर्स सेल्फ केयर टीम के नियमों को पूरा करता है उसका प्रदेश कोर कमेटी द्वारा जनपद के जिला संयोजक अरविंद यादव द्वारा स्थलीय निरीक्षण कराया जाता है उसके बाद मृतक शिक्षक की जो नामिनी होती हैं उनके एकाउंट को साइट पर अपलोड किया जाता है और लोगों से प्रेयर की जाती है कि सभी लोग जो साइट से रजिस्टर्ड है उनके अकॉउंट में ₹100 /100 का सहयोग करते हैं ।

 इसी क्रम में जनपद  के शिक्षक स्वर्गीय बलिराम उच्च प्राथमिक विद्यालय मुर्की ब्लॉक मुफ्तीगंज जनपद जौनपुर का करोना वायरस के संक्रमण से आकस्मिक निधन हो गया था ।  संस्थापक विवेकानंद आर्य से उनके परिवार के लोगों से बात भी कराई गयी । संस्थापक ने हर संभव मदद का वादा किया भरोसा दिलाया कि हम व हमारी टीम भविष्य में भी आपके परिवार के साथ सदैव खड़ी रहेगी । उनकी पत्नी सुनीता देवी दो नन्हे मुन्ने बच्चे सुजल कुमार भास्कर उम्र 16 वर्ष, आयुष कुमार भास्कर उम्र 12 वर्ष स्वर्गीय बलिराम जी के स्थल निरीक्षण से यह विदित हुआ कि उनके सारे पेपर टीचर्स सेल्फ केयर टीम TSCTकी वैधानिकता पर खरे उतरे हैं अगले सहयोग में उनके नामिनी का अकाउंट नंबर जारी किया जाएगा अब तक हाल ही में 29 सदस्यों को जिन का आकस्मिक निधन हुआ है 5 करोड़ से ज्यादा आर्थिक सहयोग किया जा चुका है टीम द्वारा प्रदेश में करोना काल में जितने भी शिक्षक का आकस्मिक निधन हुआ था लगभग प्रत्येक शिक्षक के नामनी को 18 से 22 लाख के बीच में आर्थिक सहयोग टीम द्वारा किया गया है। 

Related

news 4771222454477725972

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item