TSCT देगी शिक्षको के आकस्मिक निधन पर आर्थिक मदद : अरविंद यादव
इसी क्रम में जनपद के शिक्षक स्वर्गीय बलिराम उच्च प्राथमिक विद्यालय मुर्की ब्लॉक मुफ्तीगंज जनपद जौनपुर का करोना वायरस के संक्रमण से आकस्मिक निधन हो गया था । संस्थापक विवेकानंद आर्य से उनके परिवार के लोगों से बात भी कराई गयी । संस्थापक ने हर संभव मदद का वादा किया भरोसा दिलाया कि हम व हमारी टीम भविष्य में भी आपके परिवार के साथ सदैव खड़ी रहेगी । उनकी पत्नी सुनीता देवी दो नन्हे मुन्ने बच्चे सुजल कुमार भास्कर उम्र 16 वर्ष, आयुष कुमार भास्कर उम्र 12 वर्ष स्वर्गीय बलिराम जी के स्थल निरीक्षण से यह विदित हुआ कि उनके सारे पेपर टीचर्स सेल्फ केयर टीम TSCTकी वैधानिकता पर खरे उतरे हैं अगले सहयोग में उनके नामिनी का अकाउंट नंबर जारी किया जाएगा अब तक हाल ही में 29 सदस्यों को जिन का आकस्मिक निधन हुआ है 5 करोड़ से ज्यादा आर्थिक सहयोग किया जा चुका है टीम द्वारा प्रदेश में करोना काल में जितने भी शिक्षक का आकस्मिक निधन हुआ था लगभग प्रत्येक शिक्षक के नामनी को 18 से 22 लाख के बीच में आर्थिक सहयोग टीम द्वारा किया गया है।