प्रयोगधर्मी सरकार ने अनूठे प्रयोगों द्वारा माध्यमिक शिक्षा को कर दिया चौपट : रमेश सिंह
https://www.shirazehind.com/2021/08/blog-post_22.html
जौनपुर। क्रान्ति दिवस के अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों एवं सैकड़ों द्वारा उ0प्र 0मा0शि0संघ (सेवारत)के कार्य कारी प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह की उपस्थिति में विभिन्न शिक्षक समस्याओं से सम्बंधित, मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन, जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया गया। इस अवसर पर उ0प्र 0मा0शि0संघ (सेवारत)के कार्य कारी प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि इस प्रयोगधर्मी सरकार ने अपने अनूठे प्रयोगों द्वारा प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा को चौपट कर दिया है।एक ओर जहां कोरोना जैसी भीषण महामारी के बीच प्रदेश के लाखों वित्त विहीन शिक्षक भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं। वहीं दूसरी ओर नवीन पेंशन से आच्छादित अवकाश प्राप्त शिक्षक जो लाखों रूपये वेतन पा रहे थे वे हजार -दो हजार की पेंशन पर गुजारा करने के लिए विवश हैं। अभी हाल ही में सरकार ने अपने तुगलकी फरमान के तहत 16 अगस्त 2021से माध्यमिक विद्यालयों को सुबह 8:00 बजे से सायं 4:30 बजे तक संचालित किये जाने का निर्णय लिया है, जो न केवल अव्यवहारिक है बल्कि मा0शिक्षा अधिनियम 1921के प्रावधानों का खुला उल्लंघन भी है।
आज 09 अगस्त 2021 को क्रान्ति दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी जनपदों में उ0प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (सेवारत) के पदाधिकारियों एवं सैकड़ों शिक्षकों द्वारा अपनी 14सूत्री मांगो का ज्ञापन जिलाधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय को इस आशय से प्रेषित किया जा रहा है कि इन पर तत्काल सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए सर्वप्रथम दिनांक 16 अगस्त 2021 से माध्यमिक विद्यालयों को अधिनियम में वर्णित समयानुसार खोले जाने का आदेश निर्गत करते हुए अन्य सभी मांगो को भी यथाशीघ् पूरा करने की दिशा में सार्थक कदम उठाने का कष्ट करेंगे।अन्यथा की स्थिति में उ0प्र 0मा0शि0संघ (सेवारत)प्रदेश व्यापी आन्दोलन के लिए विवश होगा, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सरकार और विभाग पर होगा।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह, जिला मंत्री तेरस यादव, वरिष्ठ शिक्षक नेता शशि प्रकाश मिश्रा, इन्द्रपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष गण अतुल कुमार सिंह, राजेश सिंह मिहरावा, सुनील कुमार सिंह, दयाशंकर यादव, ओमप्रकाश सिंह, ठाकुर प्रसाद तिवारी, राहुल यादव,मुन्ना यादव सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।