शहर को स्वच्छ बनाने में सफाई कर्मियों का अहम योगदानः शुभांशू

 जौनपुर। भारत विकास परिषद शाखा जौनपुर द्वारा सेवा और संस्कृति सप्ताह के अन्तर्गत सफाई कर्मियों का सम्मान समारोह नगर के मोहल्ला नखास स्थित महावीर कान्वेंट स्कूल में आयोजित किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि मान्यता प्राप्त पत्रकार शुभांशू जायसवाल ने सफाईकर्मियों को अंगवस्त्रम व मिष्ठान देकर सम्मानित किया। शुभांशू जायसवाल ने कहा कि कोरोनाकाल में सफाई कर्मी खुद की जान की परवाह किये बगैर फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में लगे रहे। उनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। वे कोरोना संक्रमण को भूलकर पूरे मनोयोग से साफ-सफाई में जुटे रहे। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने में सफाई कर्मियों का योगदान अहम होता है। सफाई कर्मियों के सहयोग के बिना यह मुमकिन नहीं है। वहीं महिला सफाई कर्मियों को महिला संयोजिका ममता साहू ने अंगवस्त्रम भेंटकर सम्मानित किया। पूर्व अध्यक्ष एवं गंगा समग्र जिला संयोजक भृगुनाथ पाठक ने कहा कि कोई कार्य छोटा नहीं होता। अपने कार्य को अपना कर्म समझकर करने वाला ही महान होता है। शाखा अध्यक्ष अवधेश गिरि ने सभी का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन वनवासी सहायता प्रकल्प प्रमुख काशी प्रान्त अतुल जायसवाल ने किया। इस अवसर पर अतुल सिंह, डा. आशुतोष सिह, डा. गौरव प्रकाश मौर्य, शिव गुप्ता, शरद साहू, पत्रकार विपिन कुमार सैनी, दिलीप जायसवाल, संतोष, सत्येन्द्र अग्रहरि, नारायण चौरसिया, संजय अस्थाना, बविता जायसवाल, मीनू श्रीवास्तव, साधना जायसवाल, उमेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 1384157063128166622

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item