गार्ड कराहता रहा , भीड़ वीडियो बनाती रही

 

जौनपुर। सोमवार की दोपहर कैश वैन लूटने पहुंचे बदमाशों से मुकाबले में गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपनी जान देकर गार्ड ने बैंक के रुपये बचा लिये। घटना के बाद जो वीडियो सामने आए हैं उन्हें देखकर लगता है कि गार्ड को बचाया जा सकता था। वारदात के तत्काल बाद गार्ड को अस्पताल पहुंचा दिया जाता तो उसकी जान बच सकती थी।

 बदमाशों से मुकाबला करने वाला गार्ड गोली खाने के बाद एटीएम के गेट पर ही कराहता रहा। बदमाश भाग चुके थे लेकिन न तो गार्ड के साथियों और न ही आम लोगों ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया। भारी भीड़ गार्ड के चारों तरफ जुटी रही और गोली लगने से घायल होकर कराहते गार्ड का वीडियो बनाती रही। कुछ लोग ऐसे भी रहे जो गार्ड को कहां गोली लगी है, इसका मुआयना करते रहे। किसी ने गार्ड को उठाने और तत्काल किसी अस्पताल पहुंचाने की कोशिश नहीं की।

Related

JAUNPUR 2877241440914704291

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item