गार्ड कराहता रहा , भीड़ वीडियो बनाती रही
https://www.shirazehind.com/2021/08/blog-post_74.html
जौनपुर। सोमवार की दोपहर कैश वैन लूटने पहुंचे बदमाशों से मुकाबले में गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपनी जान देकर गार्ड ने बैंक के रुपये बचा लिये। घटना के बाद जो वीडियो सामने आए हैं उन्हें देखकर लगता है कि गार्ड को बचाया जा सकता था। वारदात के तत्काल बाद गार्ड को अस्पताल पहुंचा दिया जाता तो उसकी जान बच सकती थी।
बदमाशों से मुकाबला करने वाला गार्ड गोली खाने के बाद एटीएम के गेट पर ही कराहता रहा। बदमाश भाग चुके थे लेकिन न तो गार्ड के साथियों और न ही आम लोगों ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया। भारी भीड़ गार्ड के चारों तरफ जुटी रही और गोली लगने से घायल होकर कराहते गार्ड का वीडियो बनाती रही। कुछ लोग ऐसे भी रहे जो गार्ड को कहां गोली लगी है, इसका मुआयना करते रहे। किसी ने गार्ड को उठाने और तत्काल किसी अस्पताल पहुंचाने की कोशिश नहीं की।