पुलिस द्वारा समय पर चार्ज शीट न जाना मुकदमों के निस्तारण में बाधक

 

जौनपुर : राष्ट्रीय लोक अदालत में एक्सीडेंट क्लेम से जुड़े अधिकतम मुकदमों के निस्तारण के लिए अपर जिला अशोक कुमार यादव व हिमांशु श्रीवास्तव एडवोकेट की नवगठित बेंच की बैठक पीठासीन अधिकारी मनोज कुमार सिंह गौतम की अध्यक्षता में की गई। मुकदमों के त्वरित निस्तारण पर विचार व्यक्त किए गए अधिवक्ताओं ने पुलिस द्वारा कई वर्षों तक आरोप पत्र न्यायालय में समय पर न भेजे जाने को लेकर रोष जताया। 

ट्रिब्यूनल जज द्वारा इस संबंध में अवगत कराया गया कि पुलिस अधीक्षक को नई विधि व्यवस्था के तहत दिशा निर्देश दिए गए हैं जिनका शीघ्र अनुपालन होगा। नई व्यवस्था के तहत अब पुलिस को ऑनलाइन विवेचना से संबंधित सभी प्रपत्र कोर्ट में भेजने के निर्देश सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी किए गए हैं।अधिकतम मुकदमों के निस्तारण पर बल दिया गया इस अवसर पर न्यायिक अधिकारी अशोक कुमार यादव व शिवानी,अधिवक्ता सूर्य प्रकाश सिंह,वीरेंद्र कुमार सिन्हा अशोक कुमार सिंह,जेपी सिंह ,प्रवीण श्रीवास्तव ,सत्येंद्र कुमार सिंह, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, निलेश निषाद, अवधेश यादव ,ईश्वर यादव, अरविंद अग्रहरी ,सोभनाथ यादव, सुरेंद्र कुमार पांडेय केके शर्मा आदि अधिवक्ता उपस्थित थे। 

Related

डाक्टर 6503029294199332242

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item