रास्ता रोके जाने पर दलित बस्ती की दर्जनों महिलाएं पहुंच गईं थाने
https://www.shirazehind.com/2021/08/blog-post_220.html
जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव में पुस्तैनी रास्ता रोके जाने पर दलित बस्ती की दर्जनों महिलाएं शुक्रवार को बरसठी थाने पर पहुंच गईं। उनका आरोप था कि उसी रास्ते से हम बस्ती के लोग आते जाते है। यादव बस्ती के लोग रास्ता रोक दिए है। जिससे बस्ती के लोगो को परेशानी हो रही है।
पुलिस ने कहा कि इसकी शिकायत एसडीएम से करें। गांव के छोटेलाल यादव, देवी प्रसाद, भागीरथी सहित अन्य लोगो पर रास्ता रोक देने का आरोप लगाया है। जब हमलोग इसका विरोध किये तो गांव के लोग गाली गलौज देते हुए मारपीट पर उतारू है। इसी से नाराज होकर गांव की मैना देवी, सुनीता, प्रभावती, मानता, चंद्रावती, पान देइ, किस्मत्ती, दुर्गावती, सहित दर्जनों महिलाएं थाने पर पहुंचे थे।