सनन्दन भट्ट लेखपाल संघ के बने अध्यक्ष
https://www.shirazehind.com/2021/08/blog-post_171.html
जौनपुर: उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की उपशाखा बदलापुर का चुनाव शुक्रवार को संपन्न हुआ। लेखपाल संघ अध्यक्ष पद पर सनन्दन भट्ट निर्वाचित घोषित किये गए। जबकि अजय कुमार पाण्डेय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मन्त्री पद पर यशपाल को निर्बिरोध घोषित किया गया।
तहसील सभागार में चुनाव अधिकारी आलोक कुमार गुप्ता एवं रमाशंकर मिश्रा के देखरेख में हुए चुनाव में तहसील में कुल कार्यरत 73 लेखपालों में से 64 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें अध्यक्ष पद के दो उम्मीदवारों में सनन्दन भट्ट को 36 मत लालचंद को 28 मत प्राप्त हुए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अजय कुमार पाण्डेय कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर संदीप जायसवाल, मंत्री पद पर यशपाल ,कोषाध्यक्ष पद पर घनश्याम पटेल निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाई गई। निर्वाचित पदाधिकारियों को रुद्र प्रताप सिंह राजेश पटेल राजेश यादव विजय जय गुरुदेव जय प्रकाश शर्मा मिथिलेश मिश्रा राज मोहम्मद अंसारी सतेंद्र शुक्ला आदि ने बधाई दी ।