आफलाइन छुट्टी लेना दो शिक्षकों पर पड़ा भारी
https://www.shirazehind.com/2021/08/blog-post_810.html
जौनपुर। बरसठी विकास खण्ड के सरायवैद्य प्राथमिक विद्यालय से बिना जानकारी गायब रहने वाले दो अध्यापको का वेतन रोकने की संस्तुति कर बीईओ ने बीएसए को भेज दिया है। दोनों शिक्षक बिना छुट्टी लिए विद्यालय से गायब रहे।
बीइओ सुरेंद्र पटेल ने बताया कि विद्यालय में सभी शिक्षकों के अवकाश लेने के लिए आनलाइन व्यवस्था लागू है। उसी के माध्यम से छुट्टी लिया जा सकता है लेकिन सरायवैद्य प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक मनोज जायसवाल व अंजना सिंह आफलाइन छुट्टी लेकर चली गई। दूरभाष पर हाजिरी के दौरान दोनों लोग गैरहाजिर मिले जिस पर बीईओ ने वेतन रोके जाने की संस्तुति किया है।