जल्द पुलिस के गिरफ्त होंगे धनियांमऊ काण्ड के आरोपी : एसपी सिटी
https://www.shirazehind.com/2021/08/blog-post_85.html
जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के धनियामऊ बाजार में दिन दहाड़े लूट के इरादे से बाइक सवार दो बदमाशो द्वारा एटीएम में पैसा डालने जा रही कैश वैन टीम के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग करके गार्ड को मौत के घाट उतारने की सनसनीखेज वारदात पर देर शाम पुलिस की तरफ से आफिसियल बयान जारी किया गया है।
एसपी सिटी डॉ संजय कुमार ने बताया कि कैश वैन टीम एटीएम में पैसा डालने जा रही थी उसी समय लूट के इरादे से बाइक सवार बदमाशो ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके लूट का प्रयास किया लेकिन मौके पर मौजूद पीआरबी टीम व कैश वैन के गार्ड ने जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाई गोली एक बदमाश को लगी है, बदमाश के भागते समय उसके खून निशान का पुलिस पीछा किये हुए है। मौके पर एसपी मौजूद है। बदमाशो की गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित करके रवाना कर दी गयी है। एसपी सिटी ने लूट नही होने का दावा किया है।