लूट एवं डकैती के मामले को लेकर अनिश्चितकालीन सत्याग्रह शुरू
जौनपुर। अवैधानिक तरीके से राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण एवं राजस्व अधिकारियों द्वारा खुलेआम आपराधिक कृत्य करते हुए अवैधानिक तरीके से मकान को ध्वस्त कराकर किये गये लूट एवं डकैती के मामले में कोई कार्यवाही न किये जाने से क्षुब्ध पत्रकार यशवन्त कुमार गुप्त द्वारा सत्याग्रह आन्दोलन का आयोजन जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में आज से प्रारम्भ किया गया। जो समस्याओं के निस्तारण तक प्रत्येक दिन (अवकाश के दिनों को छोड़कर) पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे के मध्य तक चलता रहेगा।
पत्रकार उत्पीडन, भ्रष्टाचार, राष्ट्रीय राजमार्ग भूमि अधिग्रहण एवं संरचना मूल्यांकन घोटाले को लेकर आज पूर्वान्ह 11 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर सत्याग्रह आन्दोलन का प्रारम्भ किया गया। पीडित पत्रकार यशवन्त कुमार गुप्त ने बताया कि लगातार प्रार्थना पत्र दिये जाने के बावजूद प्रार्थी के समस्या का समाधान न करके दिनांक 24.11.2019 को अबैधानिक तरीके से तहसील सदर के तत्कालीन तहसीलदार ज्ञानेन्द्र नाथ सिंह एवं उपजिलाधिकारी सत्य प्रकाश द्वारा प्रार्थी के तालाबन्द मकान को जिसमें प्रार्थी का प्रेस कार्यालय था को दिन-दहाडे घ्वस्त कराकर ़मकान के अन्दर रखे लोहे के आलमारी को तोड़वाकर चिथड़े-चिथड़े कराके लाखों रूपये के सम्पत्ति की लूट एवं डकैती कराई गई। जिसके जाँच में तत्कालीन मुख्य राजस्व अधिकारी सुनील कुमार वर्मा द्वारा लीपा-पोती की गई एवं वर्तमान मुख्य राजस्व अधिकारी राज कुमार द्विवेदीे द्वारा भी लीपा-पोती की जा रही है। सत्याग्रह आन्दोलन के जरिये प्रार्थी द्वारा दोषियों के विरूद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की गयी। उक्त अवसर पर पत्रकार विजय प्रकाश मिश्र, देवेन्द्र खरे, पंकज प्रजापति, शिव कुमार गुप्ता, छोटेलाल सिंह राजपूत, सुशील कुमार स्वामी, दयानन्द गुप्ता, प्रमोद कुमार पाण्डेय, अमन कुमार, जुबेर अहमद, लाल बहादुर यादव, राय साहब सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, निसार अहमद खान, सन्तोष कुमार श्रीवास्तव, मंगला प्रसाद तिवारी, लौटनराम गुप्ता, उदयराज सिंह, रामजीत आदि जनपद के तमाम पत्रकारों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।