मिशन शक्ति फेस-3 वेबीनार में महिलाएं खुलकर रखेंगी अपनी बात
https://www.shirazehind.com/2021/09/3.html
जौनपुर। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय की समस्त महिला प्रधानाध्यापिकाओं /अध्यापिकाओं के संवेदीकरण एवं उन्मुखीकरण हेतु मिशन शक्ति फेस-3 वेबीनार का आयोजन चार सितम्बर को दिन में 11:00 बजे से 1:00 बजे तक होगा |
जिसमें मुख्य अतिथि कुलपति वी बी एस पूर्वांचल विवि जौनपुर प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य , विशिष्ट अतिथि डॉक्टर अंकिता राज , अध्यक्ष आकांक्षा समिति ,
डॉ जाह्नवी श्रीवास्तव असिस्टेंट प्रोफेसर वी बी एस पूर्वांचल विवि जौनपुर ,डॉ सुनीता गुप्ता बी एड विभागाध्यक्ष राज कॉलेज जौनपुर,किरण मिश्रा थानाध्यक्ष महिला थाना, पोरोमा बनर्जी डाइट प्रवक्ता, ,प्रीति श्रीवास्तव मिशन शक्ति अवार्डी, डॉ स्नेहिल पांडे रा0 शि0 सम्मान, अवध किशोर सिंह डाइट प्राचार्य, बीएसए डॉक्टर गोरखनाथ पटेल , आशीष श्रीवास्तव dc,इस वेबीनार में जनपद जौनपुर के समस्त परिषदीय विद्यालय के समस्त प्रधानध्यापिकाओं/प्रधानाध्यापक , अध्यापिकाओं/अध्यापक एवं समस्त SRG,ARP,AT, शिक्षामित्र अनुदेशक ,कस्तूरबा गांधी आ0 बा0 वि0 के
समस्त स्टाफ इस वेबीनार में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें ।