संचारी रोगों का प्रकोप रोकने के लिए बनाये गए नोडल अधिकारी
https://www.shirazehind.com/2021/09/blog-post_10.html
जौनपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के बीच बारिश में संचारी रोगों का प्रकोप बढ़ने लगा है। जौनपुर के साथ ही पूर्वांचल के अन्य जनपदों में भी डेंगू, मलेरिया पीड़ितों की अस्पतालों में भीड़ हो रही है। इसके देखते हुए सरकार ने विशेष सतर्कता के साथ ही प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी जिलों में नोडल अधिकारी को नामित किया है। यह अधिकारी चार दिन तक जिले में भ्रमण कर बिदुवार जांच करके संबंधित विभाग को रिपोर्ट प्रेषित करेंगे।
मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने दो सितंबर को नामित नोडल अधिकारियों को पत्र भेजकर स्थलीय निरीक्षण करके शासन की प्राथमिकताओं व विकास कार्यों का सच जानेंगे का निर्देश दिया है। इसके साथ ही चिकित्सा स्वास्थ्य, राजस्व, नगर विकास, शिक्षा आदि विभागों की संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए निर्धारित बिदुओं पर समीक्षा भी करेंगे। कहा है कि वह तीन से छह सितंबर तक स्थलीय निरीक्षण कर मच्छरजनित, जल जनित बीमारियों से बचाव की तैयारी की समीक्षा करेंगे। शहरों व गांवों में एंटी लार्वा के छिड़काव, फागिग, जल निकासी, आबादी वाले इलाकों में झाड़ियों की साफ-सफाई, पेयजल आदि व्यवस्था की भी स्थलीय जांच करेंगे। जिला मलेरिया अधिकारी वीपी सिंह ने बताया कि जनपद में संचारी रोगों के प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रमुख सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने नामित नोडल अधिकारियों की सूची भेजी है। नोडल अधिकारियों को स्थलीय जांच समीक्षा कर विभागवार रिपोर्ट संबंधित विभाग के पोर्टल पर अपलोड करने का आदेश दिया है।