सड़क हादसों में बाइक सवार युवक की मौत , चार लोग घायल
https://www.shirazehind.com/2021/09/blog-post_94.html
जौनपुर। अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में बाइक सवार युवक की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। इनमें से एक की हालत नाजुक होने पर बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के धौरइल गांव निवासी पेशे से सेल्समैन 32 वर्षीय विजय कुमार मिश्र शुक्रवार की सुबह बाइक से तकादा करने शहर आ रहे थे। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के विशेषरपुर चौराहा पर ट्रैक्टर की टक्कर से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। विजय कुमार मिश्र को आस-पास के लोगों ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। हादसे में मौत का खबर लगते ही घर कोहराम मच गया। रोते-बिलखते स्वजन अस्पताल आ गए। पुलिस शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।