बाराबंकी के युवा अधिवक्ता की हत्या से भड़के वकील

 

जौनपुर : बाराबंकी के युवा अधिवक्ता कुलदीप की गला रेत कर हत्या पर अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण संघ के अध्यक्ष मृदुल यादव व मंत्री ओमप्रकाश पाल के आह्वान पर घटना से आक्रोशित अधिवक्ता जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे तथा मुख्यमंत्री को संबोधित मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की पुरजोर मांग की गई।अधिवक्ता के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी,अधिवक्ता के परिजनों को आर्थिक सहायता व आश्रित को नौकरी की मांग की।

 अधिवक्ताओं ने ज्ञापन दिया कि 4 सितंबर बाराबंकी के अधिवक्ता कुलदीप रावत की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई।प्रशासन की लापरवाही के कारण हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं।सरकार द्वारा न्याय के प्रहरी अधिवक्ता समुदाय की सुरक्षा के संबंध में कोई कानून नहीं बनाया गया है। इस कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी आश्रित को नौकरी व परिजनों को मुआवजे की मांग की गई।अन्य जिलों में अधिवक्ताओं पर हमले को लेकर गहरा आक्रोश जताया गया। कहा कि यदि प्रदेश सरकार मांगों को पूरा नहीं करती तो अधिवक्ता सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। प्रदर्शन में अध्यक्ष मृदुल यादव,मंत्री ओमप्रकाश पाल,राष्ट्रीय सचिव हिमांशु श्रीवास्तव,सुरेंद्र प्रजापति,संगठन मंत्री ज्ञानेंद्र दुबे,सूर्यमणि पांडेय,सचिव बैरिस्टर यादव, उस्मान अली, पंकज रमन यादव, रीता सरोज, शालिनी मिश्रा, चंद्र प्रकाश दुबे ,शिव श्याम निषाद, विनय सिंह,सविता यादव, रंजीता शर्मा, संदीप यादव आदि काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।

Related

news 3506021880095339684

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item