दिव्यांग व्यक्ति किसी पर आश्रित न रहे : डॉ हरेंद्र सिंह
https://www.shirazehind.com/2021/10/blog-post_18.html
जौनपुर। विकास खण्ड सिरकोनी के शहीद स्मारक, हौज में शहीद परिवारों के सम्मान एवं ट्राई साईकल वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधायक जफराबाद डॉ हरेंद्र सिंह ने शहीद स्तम्भ पर माल्यापर्ण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीदों के परिवारजन उर्मिला देवी, चिंताहरण देवी, मुंडाधारी, जसवंत एवं नारायणी यादव को पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान जफराबाद विधायक डॉक्टर हरेंद्र सिंह ने कहा की केन्द्र एवं राज्य की सरकार के द्वारा हमेशा शहीदों को सम्मानित करने का कार्य किया गया है। सरकार चाहती है कि दिव्यांग व्यक्ति किसी पर आश्रित न रहे, जिसके लिए उन्हें आज ट्राई सायकिल वितरण किया जा रहा है। विधायक द्वारा दिव्यांग अजय कुमार, पलौदी, छब्बन, दीप शिखा, अम्बुज, विष्णु पासी को ट्राई सायकिल वितरित किया गया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख सिरकोनी वंशराज सिंह, मछलीशहर के भाजपा जिलाध्यक्ष राम विलास पाल, जिला विकास अधिकारी बी.बी. सिंह, खंड विकास अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी दिव्या शुक्ला, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।