मामूली विवाद हुई जमकर मारपीट में एक की मौत, दो घायल
https://www.shirazehind.com/2021/10/blog-post_219.html
जौनपुर। मामूली विवाद में पट्टीदारों के बीच जमकर मारपीट हुई, इस वारदात में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई । दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एसपी अजय कुमार साहनी ने बताया कि इस मुकदमा दर्ज करके अगली कार्रवाई की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज थाना क्षेत्र के वेदौली गांव में भोलू सिंह विकास सिंह के बीच जमीनी विवाद था।सोमवार को सुबह झाड़ू लगाने की मामले में हुए विवाद के बाद हुई मारपीट में फावड़े का प्रयोग होने से मुन्ना सिंह ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।जबकि गंभीर रूप से घायल बृजेश सिंह एवं विकास सिंह को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक बदलापुर चोब सिंह और चौकी प्रभारी हरीश चंद्र सिंह जांच में जुटे।आरोपी परिवार ताला बंद करवा फरार।