मनाया गया जयप्रकाश नरायण का जन्मदिन
https://www.shirazehind.com/2021/10/blog-post_310.html
जौनपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर लोकनायक जयप्रकाश नरायण का जन्मदिन मनाया गया। अध्यक्षता करते हुए सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा जय प्रकाश नारायण का नाम जब भी जुबां पर आता है तो यादों में रामलीला की तस्वीर उभरती है, जब पुलिस जयप्रकाश नारायण को पकड़ कर ले जाती हैं और वह हाथ ऊपर उठाकर लोगों को कांति आगे बढाने की अपील करते हैं। जय प्रकाश नारायण ही वह शख्स थे जिनको गुरु मानकर आज अधिकतर मुख्यमंत्री पद तक की यात्रा की है।
मुलायम सिंह यादव के वे गुरु थे उन्होंने अपने छोटे नेताओं को आगे बढाने का काम किया वे कभी सत्ता के मोह नहीं रखें उनका जीवन सच्चाई के रास्ते पर हमेशा रहा है। आज उनके जन्मदिन के अवसर पर हम लोग संकल्प ले कि उनकी समाजवादी सोच को हम आगे बढाने का काम करेंगे यही उनके जन्मदिन मनाने का सही मायने होगा।
जन्मदिन के अवसर पर मुख्य रूप से विरेंद्र सिंह, श्याम बहादुर पाल,प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, रुक्सार अहमद, कमालुद्दीन अंसारी, भानु प्रताप मौर्या, अजीज फरीदी, जेपी यादव,अमजद अली, राजा समाजवादी, आदि लोग उपस्थित रहे ।।