योगी आदित्यनाथ ने किया दो नए नगर पंचायत कार्यालय का वर्चुअल लोकार्पण
https://www.shirazehind.com/2021/10/blog-post_250.html
जौनपुर। नई बनी नगर पंचायत गौराबादशाहपुर व कजगांव के कार्यालय का वर्चुअल लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को किया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर पंचायत के गठन व कार्यालय खुलने के बाद अब इन क्षेत्रों का चहुंमुखी विकास होगा।
नवसृजित नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के कार्यालय भवन का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल लोकार्पणण किया। इस नगर पंचायत में गौरा, बंजारेपुर, मैरा, दखान, सखैला, बमैला, चोरसंड, नयनसंड सात गांवों को शामिल किया गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार के चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि के रूप में बैनर पर नाम होने के बाद भी सांसद व विधायक कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हुए, जबकि विधायक प्रतिनिधि पिटू सिंह रहे। इस मौके पर एडीएम भू-राजस्व राजकुमार द्विवेदी, ईओ अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।