साज़िद अलीम जिला महासचिव , इरशाद मंसूरी चुने गए उपाध्यक्ष
https://www.shirazehind.com/2021/10/blog-post_441.html
जौनपुर। जुमरात को बमुकाम- मदरसा तालीमुल इस्लाम बड़ी मस्जिद जौनपुर मे एक मीटिंग जमीयत उलमा- ए- हिन्द जौनपुर ( M) द्वारा हुई जिसकी सदारत ( अध्यक्षता) मौलाना तौक़ीर अहमद कासमी सदर ( अध्यक्ष) जमीयत उलमा - ए - हिन्द जौनपुर ( M) ने किया । मीटिंग की शुरुआत हाफ़िज़ अतीक़ अहमद अंसारी ने क़लामे रब्बानी से किया और तिलावत के बाद मौलाना असद अहमद कासमी ( उस्ताद मदरसा जामिया हुसैनिया लालदरवाज़ा जौनपुर) ने हालात- ए- हजरा पर बयान किया और तक़रीर के बाद सभासद साजिद अलीम को जमीयत उलमा- ए- हिन्द जौनपुर ( M) का जनरल सेक्रेटरी ( ज़िला महासचिव ) और पूर्व सभासद इरशाद अहमद मन्सूरी को ज़िला नायब सदर ( उपाध्यक्ष ) सदर की मौजूदगी मे सर्व सहमति से चुना गया । इसके बाद मुल्क़ के अमनो - आमान के लिए दुआ की गयी । मीटिंग मे मरकज़ी सीरत कमेटी जौनपुर के सदर जनाब ज़फ़र मसूद सिद्दीकी साहब, सभासद अल्मास अहमद सिद्दीकी, डा. तुफेल अहमद अंसारी, फ़िरोज़ अंसारी, हाफ़िज़ शारिम, दानिश इक़बाल, ताबिश अख्तर, हाफ़िज़ अबुज़र ( इमाम शाही जामा मस्जिद " बड़ी मस्जिद " ) , हाफ़िज़ असगर, हाफ़िज़ फिरदौश आदि लोग मौजूद थे ।