समाज के पिछड़े, दबे कुचले गरीब लोगों को एकजुट होने की जरूरत : कृष्णा पटेल

 जौनपुर। सोनेलाल पटेल के 12वीं परिनिर्वाण दिवस पर रविवार को श्रद्धांजलि दी गई। रामपुर क्षेत्र के भवानीगंज स्थित दशहरा मेला मैदान में आयोजित कार्यक्रम की  मुख्य अतिथि के रूप में अपना दल कमेरा की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने सामाजिक बदलाव आज की बहुत बड़ी जरूरत बताया। कहा कि समाज के पिछड़े, दबे कुचले गरीब लोगों को एकजुट होने की जरूरत है। उन्हें अन्याय से न्याय दिलाने के लिए हमें आपसी भाईचारा को बढ़ाना होगा। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महासचिव पल्लवी पटेल ने कहा कि अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल किसानों व मजदूरों के सच्चे हितैषी थे। प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार ने कमेरा समाज की आवाज को हमेशा दबाने की कोशिश किया है। जाति जनगणना कराना डाक्टर साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि मानी जाएगी। अध्यक्षता दल के जिलाध्यक्ष सुनील पटेल व संचालन दीपक कश्यप ने किया। इस मौके पर विनय सिंह झगड़ू, बाबूराम पटेल, हारीश खान, दीनानाथ सरोज, दयाराम पटेल, तेजभान पटेल, रमाशंकर पटेल, अनिल पटेल, इंद्रेश पटेल, लालबहादुर पटेल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम आयोजक अपना दल के वरिष्ठ नेता विनय सिंह आभार प्रकट किया।

Related

news 279608009591527537

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item