विश्वकर्मा समाज को एक मंच पर लाना हमारा उद्देश्य : राम आसरे
https://www.shirazehind.com/2021/10/blog-post_769.html
जौनपुर। रविवार को विश्वकर्मा समाज की बैठक राजपति विश्वकर्मा की अध्यक्षता में त्रिलोचन में विश्वकर्मा धर्मशाला में हुई।
मुख्य अतिथि राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज को एक मंच पर लाना हमारा उद्देश्य है।
उन्होंने कहा कि जिस समाज का अपना एक अगुआ और एक मजबूत संगठन नहीं होगा वह समाज हाशिए पर और वह अपने अधिकारों से वंचित रहेगा। संगठित न होने से हमारे समाज का राजनैतिक, सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक शोषण हो रहा है, जो अब नहीं होगा। बैठक को जिलाध्यक्ष हीरालाल, विश्वकर्मा, महेंद्र विश्वकर्मा, बृजनाथ विश्वकर्मा, विकास, सुबाष अलखनरायन विश्वकर्मा ने संबोधित किया। संचालन सुजीत विश्वकर्मा ने किया।