फरार दो शराब तस्कर गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2021/10/blog-post_960.html
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाने की पुलिस ने शनिवार की रात शराब की तस्करी में वांछित आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित राहुल गौड़ उर्फ मोनू निवासी भाऊपुर कोतवाली मछलीशहर को पुलिस ने कपसेठी थाना क्षेत्र के दौलतिया गांव से दबिश देकर गिरफ्तार किया।
मालूम हो कि गत मंगलवार को पुलिस ने सतहरिया के पास भारी मात्रा में अपमिश्रित शराब व बनाने के उपकरण सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया था। थानाध्यक्ष सदानंद राय ने बताया कि अन्य दो आरोपितों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।