अज्ञात बदमाशों ने दंपती को आतंकित करके लूटा 27 हजार
https://www.shirazehind.com/2021/11/27.html
जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के बीबीगंज बाजार स्थित यूनियन बैंक आफ इंडिया के फ्रेंचाइजी से रुपये निकालकर घर जा रहे दंपती को पुलिस चौकी के समीप बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाश असलहे से आतंकित कर नगदी सहित मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। जानकारी होने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। काफी प्रयास के बाद भी पुलिस बदमाशों के बारे में कोई सुराग नहीं लगा सकी है।
क्षेत्र के अरगूपुर कला निवासी कल्पनाथ प्रजापति अपनी पत्नी के साथ गुरुवार को दोपहर करीब एक बजे बीबीगंज बाजार स्थित अर्पित जनसेवा केंद्र पहुंचकर 25 हजार रुपये निकाल कर पत्नी की बैग में रखकर घर जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस चौकी के समीप बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने सरेराह असलहे के बल पर कल्पनाथ की पत्नी से बैग छीनकर भाग निकले। पीड़िता के मुताबिक बैग में 27 हजार रुपये व मोबाइल फोन भी था।
पीड़िता की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
हालांकि प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य ने लूट की घटना से इन्कार करते हुए महिला के साथ उचक्कागिरी होने की बात कही। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।