लाइन बाजार में लाश रखकर चक्का जाम करने वाले 41 नामजद व 30 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज
https://www.shirazehind.com/2021/11/41-30.html
जौनपुर। बीते बुधवार को सड़क हादसे के बाद आक्रोशित भीड़ के वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर राहगीरों की पिटाई के मामले में लाइन बाजार पुलिस ने 41 नामजद व 30 अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। फिलहाल अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
वाराणसी-लखनऊ निर्माणाधीन फोरलेन पर लाइन बाजार थाना क्षेत्र के नेवादा गांव में तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक चला रहे रामनगर भड़सरा निवासी 32 वर्षीय सिकंदर सोनकर की मौत हो गई थी। उनके श्वसुर जफराबाद थाना क्षेत्र के उतरगांवा निवासी बांकेलाल सोनकर घायल हो गए थे। दुर्घटना के बाद चालक कार छोड़कर भाग गया था। आक्रोशित भीड़ ने कार क्षतिग्रस्त कर लाइन बाजार में राष्ट्रीय राजमार्ग पर रास्ता जाम कर दिया था।
इस दौरान कुछ राहगीरों की पिटाई भी कर दी थी।
एएसपी (सिटी) डा. संजय कुमार, सदर तहसील के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल व सीओ (सिटी) जितेंद्र दुबे के समझाने-बुझाने पर रास्ता जाम समाप्त किया था। एसआइ राजेश यादव की तहरीर पर थाना पुलिस ने 41 नामजद व 30 अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध हाईवे अवरुद्ध कर शांति व लोक व्यवस्था भंग करने, सरकारी कामकाज में बाधा डालने, क्रिमिनल ला एमेंडमेंड एक्ट आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। विवेचना एसआइ आशुतोष कुमार गुप्त को सौंपी गई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि अज्ञात आरोपितों को चिह्नित किया जा रहा है। शीघ्र वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।