नर्सिंग होम पर चोरो का धावा , नकदी समेत पचास हजार की दवा उठा ले गए चोर
https://www.shirazehind.com/2021/11/blog-post_155.html
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर स्टेट बैंक के पास स्थित एक निजी अस्पताल से रविवार की रात चोर नकदी समेत पचास हजार की दवा उठा ले गए। साथ में इन्वर्टर व बैटरी पर लेते गए। सूचना पर पहुंची पुलिस पूछताछ कर वापस लौट गयी। जफराबाद थाना क्षेत्र के उतरगावां गांव निवासी डा. अनिल निषाद धर्मापुर स्टेट बैंक के पास एक अस्पताल चलाते हैं। रविवार की शाम अस्पताल बंद कर घर चले गए। सोमवार की सुबह आए तो देखा कि चोर गेट के ऊपर से होकर अस्पताल में घुसकर डेस्क का लाक तोड़कर दो हजार रुपये नकद, तीस हजार रुपये की दवा, इंवर्टर व बैटरी ले गए हैं। भुक्तभोगी ने गौराबादशाहपुर थाना पुलिस को सूचना दी। चोरी की घटना से आसपास के दुकानदारों में दहशत व्याप्त है।