वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रही एक महिला का गहने व साड़ी से भरा बैग ले उड़ा आटो चालक
https://www.shirazehind.com/2021/11/blog-post_119.html
जौनपुर। केराकत थाना क्षेत्र के अखईपुर निवासी सीता देवी अपने बच्चों के साथ सिद्दीकपुर में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं। आटो से नरायनपुर से केराकत में बैठ गुरुवार को दोपहर केराकत रेलवे स्टेशन पर पहुंची, जहां ट्रेन जा चुकी थी। इसके बाद आटो से ही बस स्टैंड पर आ गईं। गलती से वह अपना बैग आटो में ही भूल गईं। काफी खोजने के बाद भी आटो चालक नहीं मिला। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने आस-पास सीसीटीवी कैमरों से फुटेज खंगाले, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। पीड़िता का कहना है कि बैग में उसके आभूषण समेत अन्य सामान थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।