ट्रक और बोलेरो में आमने-सामने टक्कर , आधा दर्जन घायल

 जौनपुर। जलालपुर  थाना क्षेत्र के वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार की सुबह बीवनमऊ गांव के पास ट्रक और बोलेरो में आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें चालक समेत बोलेरो में सवार छह लोग घायल हो गए। हालत गंभीर देखते हुए दो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के भाऊपुर गांव निवासी श्रीप्रकाश शर्मा को इलाज के लिए स्वजन बोलेरो से लेकर बीएचयू जा रहे थे। बीवनमऊ के पास बोलेरो की वाराणसी की तरफ से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जुट गए। ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त बोलेरो में फंसे घायलों को किसी तरह से बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी रेहटी ले जाकर भर्ती कराया। घायलों में चालक राम सिंह निवासी बरईपार, ललित शर्मा, रणजीत शर्मा निवासी फतेहगंज थाना बक्शा, शैल कुमारी, श्रीप्रकाश शर्मा व विशाल कुमार शर्मा निवासी भाऊपुर हैं।


Related

news 3006982134883242422

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item