बदमाशों ने युवक को असलहे के बल पर आतंकित कर पीटा और लूटा मोबाइल
https://www.shirazehind.com/2021/11/blog-post_758.html
जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के बनीडीह गांव में सोमवार की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने युवक को असलहे के बल पर आतंकित कर पीटा और मोबाइल फोन लूट लिया। बनीडीह गांव निवासी पवन गांव के ही ईंट भट्ठे पर जेसीबी चलाता है। सुबह करीब आठ बजे वह सधीरनगंज बाजार से भट्ठे की तरफ पैदल मोबाइल फोन से बात करते हुए जा रहा था। गांव में तालाब के पास बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उसे घेर लिया। असलहा सटाकर आतंकित करते हुए मोबाइल फोन लूट लिया। प्रतिरोध करने पर पिटाई की और धमकी देते हुए यादव नगर बाजार की तरफ भाग गए। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह ने आरंभिक छानबीन के बाद कहा कि मामला लूट नहीं, मारपीट का है।