आक्रोशित अधिवक्ताओ ने एसडीएम का घेराव करके सौपा ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2021/11/blog-post_791.html
जौनपुर। दीवानी न्यायालय के स्थगन आदेश के बाद भी अधिवक्ता की जमीन पर कुछ लोगों के निर्माण कर कब्जा किए जाने से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने सोमवार को उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह को ज्ञापन सौंपा। उप जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल निर्माण कार्य रोकवाया।
रायबरेली-जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के पूराफगुई निवासी तहसील में वकालत करने वाले विजय बहादुर की जमीन है। आरोप है कि दीवानी न्यायालय के स्थगन आदेश की अनदेखी करते हुए कुछ लोग जमीन पर निर्माण करा रहे हैं। एतराज करने पर मारपीट करने पर आमादा हैं। अधिवक्ताओं के भारी विरोध पर उप जिलाधिकारी ने कोतवाल दिनेश प्रकाश पांडेय को तत्काल मौके पर जाकर अदालत के आदेश का पालन कराने का निर्देश दिया। कोतवाल ने पहुंचकर निर्माण कार्य रोक दिया।