राजा श्री कृष्ण दत्त महाविद्यालय, जौनपुर में मिड टर्म परीक्षा की तैयारी पूर्ण
https://www.shirazehind.com/2021/12/blog-post_109.html
जौनपुरः राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर के प्राचार्य डॉ0 शम्भू राम ने बताया कि महाविद्यालय में नई शिक्षा नीति -2020 के अनुपालन में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्र/छात्राओं के आंतरिक मूल्यांकन परीक्षण हेतु तैयारी पूर्ण कर ली गयी है जिसमें कुल 25 अंक निर्धारित हैं जिसके लिए 15 अंक की लिखित परीक्षा करायी जानी है, जिसकी समय-सारिणी तैयार कर ली गयी है। तदनुसार 10.01.2022 से 13.01.2022 तक तीन पालियों में (प्रथम पाली 09.30-11.00, द्वितीय पाली 12.00-01.30 और तृतीय पाली - 02.30-04.00 बजे) मिड टर्म परीक्षा होना सुनिश्चित है। छात्र/छात्राओं को 05 अंक उपस्थिति पर और 05 अंक प्रोजेक्ट/एसाइनमेंट पर दिया जायेगा। लिखित प्रोजेक्ट कार्य/एसोइनमेंट 08.01.2022 तक सम्बंधित विभाग में जमा करना अनिवार्य है।