राजन तिवारी बने अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण संघ के राष्ट्रीय महामंत्री
https://www.shirazehind.com/2021/12/blog-post_400.html
जौनपुर। अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण संघ द्वारा दीवानी न्यायालय के तेजतर्रार युवा अधिवक्ता राजन तिवारी को युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महामंत्री जैसे महत्वपूर्ण दायित्व की जिम्मेदारी सौंपी । राजन तिवारी अपने परिवार से चौथी पीढ़ी वकालत पेशे से जुड़े हैं । यह मनोनयन राष्ट्रीय अध्यक्ष मृदुल कुमार यादव, राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र कुमार प्रजापति, राष्ट्रीय महामंत्री ओमप्रकाश पाल एवं राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस.जी हसन ने संयुक्त रुप से किया है। वहीं इस मनोनयन की जानकारी होने पर जनपद के समस्त अधिवक्ताओं ने श्री तिवारी जी को बधाई दिया ।