शुक्रवार को डिप्टी सीएम जौनपुर में करेगें दो जनसभाओं को सम्बोधित
https://www.shirazehind.com/2021/12/blog-post_195.html
जौनपुर। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या शुक्रवार को जौनपुर में दो जनसभाओं को सम्बोधित करेगें। पहली सभा नगर के बड़े हनुमान मंदिर सिपाह तथा दूसरा मछलीशहर रोडवेज परिसर में करेगें।
कल केशव प्रसाद मौर्या साढ़े 11 बजे पुलिस लाइन में बने हेलीपैंड पर पहुंचेगें उसके बाद 11 बजकर 40 मिनट पर नगर के सिपाह मोहल्ले में स्थित बड़े हनुमानजी मंदिर के पास जनविश्वास यात्रा की जनसभा को सम्बोधित करेगें।
यहां से दो बजे सड़क मार्ग से मछलीशहर जायेगें वहां पर रोडवेज परिसर में आयोजित जनसभा सम्बोधित करेगें। सभा के बाद प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेगें।