शिक्षकों ने छ: सूत्रीय मांग पत्र खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा
https://www.shirazehind.com/2021/12/blog-post_472.html
जौनपुर। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) की ब्लॉक इकाई केराकत के सम्मानित पदाधिकारियों द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी केराकत राजेश कुमार यादव को छ: सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया।
जिसमें प्रमुख रुप से शीतकालीन अवकाश में शिक्षकों का प्रशिक्षण ना कराए जाने, शिक्षकों के अवशेष देयकों का अविलंब भुगतान कराए जाने, मानव संपदा से संबंधित कार्यों और बिल निर्माण कार्यों में शिक्षकों को ना लगाकर परियोजना द्वारा अधिकृत लिपिकों से कार्य लिए जाने से संबंधित मांगों को प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक इकाई केराकत अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष श्री राजेश कुमार यादव, प्रवक्ता श्री अजय सिंह, अमित कुमार तिवारी,अमित सिंह,श्रेयश भान सिंह,मिथिलेश कुमार गुप्ता, रुपेश सेठ, विनोद कुमार यादव उपस्थित रहे।