मदरसा रफिकुल इस्लाम में मना अल्पसंख्यक अधिकार दिवस
https://www.shirazehind.com/2021/12/blog-post_499.html
गौराबादशाहपुर।
गौराबादशाहपुर कस्बा स्थित मदरसा रफीकुल इस्लाम में शनिवार को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस समारोहपूर्वक से मनाया गया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बच्चों ने राष्ट्रीय एकता के साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। मदरसा के प्रधानाचार्य मौलाना मुमताज अहमद ने सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के हितों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही अल्पसंख्यकों के अधिकार के बारे में भी बताया। कार्यक्रम की शुरुआत हाफिज खुर्शीद ने तेलावते कलामपाक से किया। हाफिज अशहद ने नात शरीफ पढ़ नजराने अकीदत पेश किया। इस मौके पर प्रबंधक इनामुल्लाह अंसारी, जमीर अहमद इराकी, मौलाना दाऊद, मो. हाशिम, राहिल अहमद, मोहम्मद असलम, हाफिज कमालुद्दीन, हाफिज अशफाक आदि उपस्थित रहे।