कौशल केंद्र में चल रही योजनाओं का C.D.O ने किया निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2021/12/cdo.html
गौराबादशाहपुर (जौनपुर), शनिवार को गौराबादशाहपुर के पिलखिनी स्थित सुधाकर सिंह फाउंडेशन महाविद्यालय में जन कल्याण सेवा समिति द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कौशल विकास की महत्वाकांक्षी योजनाओं के अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत डाटा एंट्री के प्रशिक्षण का मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं के आवास एवं खानपान की पूरी जानकारी ली व छात्रों से उनके भविष्य की योजनाओं पर अपने विचार भी साझा किए। इस दौरान और सुधारो के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर एमआईएस मैनेजर शिवम सिंह व निदेशक जन कल्याण सेवा समिति जौनपुर अरविंद सिंह, प्राचार्या डॉ रूबी राय, राहुल सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।