शाहगंज के तहसीलदार समेत 84 लोग मिले कोरोना पाजिटिव
https://www.shirazehind.com/2022/01/84.html
जौनपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण की जनपद में रफ्तार तेज होती जा रही है। बुधवार को शाहगंज के तहसीलदार समेत 84 और कोरोना पाजिटिव मिले। इनमें एंटीजन से 15 और आरटी-पीसीआर से जांच में 69 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जिले में संक्रमित मरीजों संख्या बढ़कर 597 हो गई है। जनपद में चार जनवरी को मिले तीन संक्रमितों ने जिले में महामारी के पुन: दस्तक दे दी थी। इसके बाद से लगातार मरीज मिल रहे हैं। महामारी वैज्ञानिक डाक्टर जियाउल हक ने बताया कि शाहगंज में सबसे अधिक 12 कोरोना के संक्रमित मिले हैं। वहीं नगर क्षेत्र में दस और मछलीशहर में आठ मरीज मिले हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमण में कमी लाने के लिए अधिक से अधिक जांच कराई जा रही है। ऐसे में जहां 3092 लोगों में 1650 का नमूना लिया गया वहीं 1442 लोगों की एंटीजन से जांच की गई। शाहगंज में स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमितों के संपर्क में आने वालों को चिन्हित कर उनकी जांच में लगी हुई है। तहसीलदार के संपर्क में आने वाले 15 कर्मचारियों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है।