आक्रामक हुए बंदर से बचने को सड़क पर भागे वृद्ध की ट्रक ने ली जान
https://www.shirazehind.com/2022/01/blog-post_120.html
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर नगर में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। मंगलवार की सुबह थाने के बगल में आक्रामक हुए बंदर से बचने को वृद्ध दुकानदार सड़क पर भागे तो ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक व चालक को कब्जे में ले लिया है।
क्षेत्र के रामचौकी गांव निवासी 70 वर्षीय सभाजीत तिवारी की नगर में थाने के बगल में पान की दुकान है। रोजाना की भांति वह सुबह दुकान खोलने पहुंचे। ताला खोल ही रहे थे कि अचानक बंदर ने उन पर हमला कर दिया। उससे बचने के लिए वह सड़क पर भागे। उसी समय जौनपुर से प्रयागराज की तरफ जा रहा ट्रक आ गया। चालक जब तक कुछ समझ पाता ट्रक के पहिए के नीचे आकर कुचल जाने से सभाजीत की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।