गाड़ी हटाने को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मार पीट

जौनपुर।  वाहन हटाने को लेकर हुए विवाद में मंगलवार की सुबह मड़ियाहूं क्षेत्र के रसूलपुर गांव की अनुसूचित जाति बस्ती में पड़ोसी गांव महमदपुर की यादव बस्ती के युवकों ने जमकर तांडव किया। पिटाई कर दो लोगों को घायल कर दिया। वहीं तीन दोपहिया वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोपित घर छोड़कर फरार हो गए हैं। दोनों गांवों में जातीय तनाव से लोग सहमे हुए हैं। पुलिस तहरीर लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। 

 रसूलपुर निवासी सुनील कुमार गौतम अपनी दुकान के सामने मैजिक वाहन खड़ा किए थे। सुबह महमदपुर गांव के कुछ लोगों से वाहन हटाने को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद यादव बस्ती के लगभग एक दर्जन लोग लाठी-डंडे लेकर धमक पड़े और सुनील कुमार गौतम को पीटने लगे। बीच-बचाव करने पहुंचे गुड्डू सरोज का लाठी से प्रहार कर सिर फोड़ दिया। घायलों की चीख-पुकार सुनकर अनुसूचित जाति बस्ती के लोग दौड़े तो यादव बस्ती के युवक फरार हो गए। अफरातफरी व भगदड़ के बीच उनकी तीन बाइक छूट गई।  
 अनुसूचित जाति बस्ती के आक्रोशित लोगों ने तीनों बाइक क्षतिग्रस्त कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर कोतवाली लाई और घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। पीड़ित सुनील कुमार गौतम ने महमदपुर गांव निवासी जमींदार यादव, लाल साहब यादव, सनी यादव, पप्पू यादव, धर्मेंद्र यादव आदि के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने का आग्रह किया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने को एहतियात के तौर पर पुलिस सतर्क है।

Related

crime 2363383682161072058

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item