राधा कृष्ण की तीन बेशकीमती मूर्तियां चोरी

 जौनपुर। गुरुवार की रात जफराबाद थाना क्षेत्र के पिंडरा गांव के  राम जानकी मंदिर में से 300 साल पुरानी राधा कृष्ण की तीन बेशकीमती मूर्तियां चोरी हो गईं। घटना की जानकारी होने पर जफराबाद प्रभारी निरीक्षक रात में ही पहुंच गए। पुलिस जांच पड़ताल में लगी हुई है। शक के दायरे में गांव के दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। 

पुलिस के अनुसार, जफराबाद थाना क्षेत्र के पिंडरा गांव में हीरादास मठ में लगभग 300 वर्ष पुराना राम जानकी मंदिर है। इस मंदिर में राधा कृष्ण की तीन बेशकीमती मूर्ति (जो अष्टधातु की बताई जाती हैं) स्थापित की गई थी। गुरुवार रात करीब 9 बजे मंदिर के पुजारी जिया लाल मौर्य ने देखा कि एक अज्ञात युवक मंदिर से कुछ सामान लेकर निकल रहा था। संदेह पर मंदिर के भीतर गए तो देखा कि राधा कृष्ण की तीन मूर्तियां गायब थीं। युवक को पकड़ने के लिए पुजारी ने जोर-जोर से शोर मचाया। मंदिर से थोड़ी दूरी मौजूद कुछ लोग इकट्ठा हो गए। गांव वालों ने घेराबंदी की, लेकिन चोर हाथ नहीं लगा। गांव वालों ने जफराबाद थाना प्रभारी निरीक्षक को फोन पर घटना की सूचना दी। गांव वाले और मंदिर के पुजारी ने बताया कि सभी मूर्तियां बेशकीमती थीं। सूचना पर पुलिस के साथ प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक जफराबाद योगेंद्र सिंह ने बताया कि मंदिर के पुजारी और गांव वालों से पूछताछ के बाद दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। जल्द ही मूर्ति बरामद की जाएंगी।

Related

news 5873172018035010610

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item