जागरूकता एक्सप्रेस के माध्यम से मतदाताओं को किया जाएगा जागरूक
https://www.shirazehind.com/2022/01/blog-post_817.html
जौनपुर। स्वीप योजना के अंतर्गत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता हेतु, मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस के माध्यम से जनपद वासियों को मतदान करने के लिए जागरुक किया जायेगा।
जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने बताया कि 22 जनवरी को प्रातः 10 बजे स्थान क्लेक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। जो कि प्रमुख चौराहों, बाजार में जाकर जनपद के लोगों को 07 मार्च को मतदान करने के लिए जागरुक व प्रेरित करेगे नगर में भ्रमण के बाद मतदाता एक्सप्रेस अलीगंज, नौपेड़वा, बक्शा, बदलापुर, सिंगरामऊ आदि क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता करते हुए जनपद सुल्तानपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।